ग़ाज़ीपुर- बिगहाट कृषकोलाजी का हुआ भव्य शुभारम्भ

– एम.एल.सी विशाल सिंह “चंचल” ने किया उद्घाटन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत गाजीपुर-बलिया मार्ग पर कृषकोलाजी प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड जे.बी.बी. धर्मकांटा विश्वम्भर पुर में बिगहाट कृषकोलाजी के भव्य शोरूम का उद्घाटन आज दिन सोमवार को विशाल सिंह चंचल सदस्य बिधान परिषद के द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता बिपुलेन्द्र प्रताप सिंह थे। कार्यक्रम में जय बजरंग ग्रुप्स के निदेशक एच.के. राय एवं हिमांशु राय के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का बुके, माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने कहा की हम अब पचास साल पुराने पद्धति की ओर फिर आ रहे है। जिस गोबर को हम छोड दिये थे और रासायनिक खाद का प्रयोग कर के परिणाम देख चुके है। समय की मांग है स्वास्थ्य हित में आर्गेनिक ढंग से खेती को बढावा देना। आर्गेनिक उत्पाद के प्रयोग से हम सभी निरोगी एवं स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने बिगहाट कृषकोलाजी के बारे में शुभकामना देते हुए कहा की इससे किसानों को बहुत फायदा होगा। युवा नेता विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार के द्वारा प्रत्येक ब्लाक में दो सौ लोगों से गोबर की खरीद योजना, गंगा किनारे पांच किलोमीटर में खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन के लिए पांच हजार प्रति एकड प्रोत्साहन समेत शासन की अन्य योजनाओं को बिस्तार से बताया। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने विभाग की योजनाओं से उपस्थित किसानों को अवगत कराते हुए डा. राम कुमार राय, पंकज राय एवं दिवाकर राय अवथही जैसे प्रगतिशील किसानों से अन्य किसानो को भी सीख लेकर आर्गेनिक खेती करने का सुझाव दिया। आज के इस कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्णानन्द उपाध्याय के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में किरण गुन्नम कोफाउंडर बिगहाट, जितेश शाह सी.ओ.ओ. बिगहाट, पार्थ तिवारी हेड आपरेशन बिगहाट, विनित राय जे एम फाइनेंसियल मुंबई ने किसानों को संबोधित किया। सभी आगन्तुकों के प्रति आभार एच.के. राय के द्वारा ब्यक्त किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख बाराचंवर ब्रजेन्द्र सिंह, आनन्द राय मुन्ना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भांवरकोल, हरेराम राय संरक्षक जय बजरंग ग्रुप्स, दिनेश वर्मा, हिमांशु राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम गांधीनगर, शशांक शेखर राय, सतीश राय, देवा सिंह, टुनटुन सिंह, नथुनी सिंह, कृपाशंकर सिंह, राजेन्द्र राय, दिनेश राय गुड्डू. रामनरेश तिवारी, प्रसून सिंह, गुड्डू सिंह, अभिषेक, डा. बिजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।