ग़ाज़ीपुर- जहा-जहा सीवर पाईप लाईन का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां की सड़को को तत्काल मरम्मत कराते हुए सही कराया जाये- जिलाधिकारी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद में सीवर पाईप लाईन का कार्य प्रगति पर है। सीवर पाईप लाईन बिछाने के लिए जगह-जगह सड़को को खोदकर पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। सड़को के खोदाई के कारण आवागन बाधित हो रहा है तथा राहगीरो को आने जाने दिक्कतो का सामना करना। जबकि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जो भी कार्य योजना संचालित होती है, उसका बजट आवंटन होता है और कार्यदायी संस्था को उसे निर्धारित समयांतराल में पूरा करने की जिम्मेदारी होती। मुख्य मंत्री द्वारा पाईप लाईन बिछाने में खराब हुई सड़को की मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से बजट प्राप्त कर सड़को को पूर्व की भॉति सही कराने का निर्देश भी दिया गया है। गढ्ढा मुक्ती मुख्यमंत्री की प्रथम प्रामिकताओ मे से एक है। इसी क्रम आज दिन शनिवार को जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र में सीवर पाईप लाईन के चल रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होने पी जी कालेज से दुर्गा मंदिर, पीर नगर, बन्धवापुल एवं सिचाई विभाग चौराहा मे सीवर पाईप लाइन कार्याे का निरीक्षण किया तथा समन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया की जहा-जहा सीवर पाईप लाईन का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां की सड़को को तत्काल मरम्मत कराते हुए सही कराया जाये, जिससे राहगीरो को किसी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े।