पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतरराज्यीय पेपर लीक के आरोपियों ने कहा विधायक बेदी राम गिरोह का सदस्य हूं!


प्रखर वाराणसी। हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक करने के मामले में अंतर्राज्यीय गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ व एसटीएफ वाराणसी द्वारा संयुक्त प्रयास से भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने गाजीपुर के जखनिया से सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम लिए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि हम लोग बेदी राम गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। बता दें कि मूल रूप से बेदी राम जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसिया गांव के निवासी है। और इनके परिवार से भी 1 लोग जलालपुर से ब्लॉक प्रमुख है । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनपर पेपर लीक व नौकरी दिलाने के नाम पर कई मामले भी दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों में शिव बहादुर सिंह कुसीयां के निवासी व दूसरा आरोपी अखिलेश यादव गाजीपुर का रहने वाला है। इसके अलावा बता दें कि पिछले दिनों सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि नौकरी चाहिए तो वह हमारे विधायक बेदी राम से मिले और सिर्फ फार्म भर दे, नौकरी बेदी राम दिला देंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब बड़ा सवाल यह है कि बड़ी-बड़ी बात करने वाले ओमप्रकाश राजभर इस मामले में क्या बयान देते हैं?