ग़ाज़ीपुर- धर्म शिक्षा शिविर का रघुवरगंज में आयोजन सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के सेंट जोसफ चर्च रघुवरगंंज मुहम्मदाबाद में 22 मई से 26 मई तक शिविर का आयोजन सम्पन्न किया गया। इसके बारे में पल्ली पुरोहित फादर सुरेश अगस्टिन ने बताया की इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के चरित्र निर्माण एवम उनके लक्ष्य के प्रति प्रेरित करना था। इस शिविर में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संगीत की ट्रेनिंग फादर सुरेश अगस्टिन के द्वारा स्वयं दी गयी‌। बच्चों को संगीत के माध्यम से चर्च के धार्मिक कार्यों में पुर्ण सहभागिता के साथ प्रशिक्षित किया गया। सुबह में ध्यान योग, प्राणायाम, योग आसन और पीटी के साथ नियमित रूप से मिस्सा बलिदान किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में सिस्टर जुलियाना सिस्टर खल्को ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में खेलकूद का भी आयोजन किया गया, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिविर के समापन अवसर पर फादर सुरेश अगस्टिन के द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से नाश्ता एवं भोजन कराया गया। इस दौरान सहयोगी में उमेश कुमार, पतरश कुक, बंदना डांस टीचर उपस्थित रहीं।