ग़ाज़ीपुर- चोरों का गैंग सक्रिय, पुलिस पर उठ रहा सवाल

प्रखर ब्यूरो दुल्लहपुर/गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियां ने लोगों की नींद हराम करके रख दी है। आये दिन हो रही चोरियों के चलते स्थानीय पुलिस पर निष्क्रियता के सवाल उठने लगे हैं। चोरों की गैंग की सक्रियता अपने उफान पर है। पुलिस की खौंफ से बेफिक्र चोरो का गैंग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चुक रहा। चोरी को उस वक्त अंजाम दिया जा रहा जब सभी लोग सो रहे होते हैं। पुलिस का रात्रि भ्रमण बेमतलब साबित हो रहा है। लोगों के अनुसार चोर आगे आगे तो पुलिस उनके पीछे भागती नजर आती है। हफ्ते भर से चोरी की घटनाओं ने नाक में दम करके रख दिया है। चोरों ने सबसे पहले हरदासपुर खुर्द गांव के पास लालमन यादव के दरवाजे पर खड़ी बेलोरो की रात में 1:00 के आस पास मास्टर चाबी से बोलेरो का लॉक खोल के आसानी से फरार हो गए। लालमन यादव की जब सुबह नीद खुली तो देखा की दरवाजे से बोलेरो गायब थी। जिसकी सूचना उन्होंने 112 और दुल्लहपुर थाने पर लिखित दी। दूसरी घटना दुल्लहपुर बाजार में घटित हुई। खबर के मुताबिक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया के घर के बाहर खड़े वाहनों के साथ भी छेड़छाड़ कर पार्ट खोलने की कोशिश की गई, लेकिन जागरण की आहट पर चोरो को सफलता नहीं मिली। वहीं बाजार से कुछ दूरी पर सुधीर गुप्ता के घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन का पहिया चोरों ने खोल लिया। चोरी की पूरी वारदात सीसी फुटेज में कैद हो गई। कैमरा में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बोलेरो में 5 चोर सवार है, जिसमें 1 पैर से थोड़ा विकलांग है। चोरों ने सबसे पहले अगल-बगल खड़े पांच वाहनों का चेकप किया। जिसमें रामाश्रय चौहान की बोलेरो की स्टेपनी लेकर फरार हो गए। इसी तरह से चोरों ने बोलेरो सड़क पर खड़ी कर पिकप वाहन से अगला पहिया खोल लिया। जिसके तत्काल कुछ ही देर पहले पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई निकली थी। लेकिन सड़क पर चोर बेखौफ होकर बेलोरो का पार्ट खोलते गए। इस सिलसिले में पुलिस अधिकारी गौरव कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि चोरी की घटना की सूचना मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।