ग़ाज़ीपुर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डाक अधीक्षक ने किया पौधरोपण

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति के संरक्षण और सम्वर्धन  का संकल्प लेकर डाक अधीक्षक दिनेश साह गाजीपुर ने पौधरोपण कर बताया कि प्रकृति के हरा-भरा रहने से ही पर्यावरण की शुद्धता और जीवन की शुद्धता, सुन्दरता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है, अर्थवेद में भी कहा गया है कि ‘‘प्रकृतिः रक्षति रक्षिता‘‘ अर्थात प्रकृति से सुरक्षा पाते रहने के लिए उसका संरक्षण करना जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाये। शुद्ध वायु, जल, वन प्राणियो को प्रकृति वास सहित अनेको लाभ प्राप्त होते है। मानव जीवन को सुखी व समृद्ध बनाने में असीमित योगदान रहा है। उन्होने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिये सामाज के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा इसके साथ ही उसकी देख-भाल भी अत्यन्त आवश्यक है। पौधो के लगातार कटान से जल वायु में परिवर्तन होता जा रहा है। जिसके कारण दिन प्रतिदिन वर्षा में कमी आ रही है। हम सभी को प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पौधारोपण से ही हम अपने वातावरण को हरा भरा बना सकते हैं।