ग़ाज़ीपुर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया हरिशंकरी पौध का रोपण

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिन रविवार को जनपद में प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजीपुर द्वारा राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में हरिशंकरी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा हरिशाकारी पौध का रोपण किया गया। रोपण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारी गणों, स्कूल के बच्चों एवं एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा इस बार के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम वदसल वद म्ंतजी के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण को रोकने एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु जागरूक किया एवं जिले के वृक्षादन को बढ़ाने की भी अपील की। इसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी गाजीपुर द्वारा हरि शंकरी पौध के बारे के बताया गया। जिसमे पीपल बरगद एवं पाकड़ का संयुक्त वृक्षारोपण किया जाता है। पीपल में भगवान विष्णु (हरि), बरगद में भगवान शिव का रूप माना जाता है, यह पुरातन काल से चली आई वृक्षारोपण का एक स्वरूप है। ये तीनों पौधे पर्यावरणीय दृष्टी से अत्यंत उपयोगी है। साल भर हरे भरे रहते है एवम भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देते है। साथ ही साथ वन्य जीवों के लिए भी अत्यंत उपयोगी है। प्रभागीय वनाधिकारी गाजीपुर द्वारा यह भी बताया गया की आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यालय लखनऊ में कांफ्रेंस ऑफ पंचायत के आयोजन के उपलक्ष्य में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में हरिशंकर पौध का रोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय वन स्टाफ द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर वन विभाग की नर्सरियों में निःशुल्क पौध का वितरण भी किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलाविद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया सबके द्वारा पौधरोपण किया गया।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकास गुप्ता कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है, अर्थवेद में भी कहा गया है कि ‘‘प्रकृतिः रक्षति रक्षिता‘‘ अर्थात प्रकृति से सुरक्षा पाते रहने के लिए उसका संरक्षण करना जरूरी है, हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाये। इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रदूषण हमारे जीवन एवं प्राकृतिक मौसम पर प्रभाव डालता है इस हेतु प्रदूषण रोकने के लिए हम सबको यह शपथ लेनी होगी कि प्लास्टिक पॉलीथीन का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने जनपद वासियों से अपने आस-पास साफ-सफाई रखने एवं वृक्ष लगाने को कहा। उन्होने प्रदूषण से मुक्त करने के साथ-साथ वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सब लोगो को वृक्षो के महत्व को समझना चाहिए। उन्होने कहा कि वनो एवं वृक्षो से शुद्ध वायु, जल, वन प्राणियो को प्रकत वास सहित अनेको लाभ प्राप्त होते है। मानव जीवन को सुखी व समृद्ध बनाने में असीमित योगदान रहा है। उन्होने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिये सामाज के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा इसके साथ ही उसकी देख-भाल भी अत्यन्त आवश्यक है। पौधो के लगातार कटान से जल वायु में परिवर्तन होता जा रहा है। जिसके कारण दिन प्रतिदिन वर्षा में कमी आ रही है।