महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 4255 नए केस, तीन की मौत


प्रखर एजेंसी। महाराष्ट्र में गुरुवार को 4, 255 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं, कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई। इसके साथ महाराष्ट्र ने अपने दैनिक कोविड -19 टैली में ऊपर की ओर रुझान जारी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में वायरस सक्रिय केस बढ़कर 20,634 हो गया है। बता दें कि राज्य में बुधवार को 4024 केस आए थे, जबकि मुंबई में 2293 केस दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र में चिंता बढ़ाने वाली बात ये भी है यहां बुधवार को ओमिक्रॉन के केस भी आए। कल की तुलना में 231 कोरोनावायरस संक्रमण (5.74%) की वृद्धि को भी दर्शाता है। बुधवार को, पश्चिमी राज्य ने 4,024 नए मामले दर्ज किए और दो मौतें हुईं। बुधवार को मुंबई में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए. 23 जनवरी के बाद मुंबई में फिर एक दिन में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। तब 2,550 संक्रमित मिले थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के बीए.5 वेरिएंट के दो और मामले भी सामने आए हैं। दोनों मरीज नागपुर के हैं और उन्हें कोविड-19 का टीका लगाया गया है। विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वे होम आइसोलेशन में संक्रमण से उबर गए। रोगियों, एक 29 वर्षीय पुरुष और एक 54 वर्षीय महिला हैं। इसके साथ ही राज्य में पाए गए कुल बीए4 और बीए5 वेरिएंट के मामले 19 पहुंच गए।