ग़ाज़ीपुर- जनपद भर में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में सामूहिक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें योग प्रशिक्षक डा. बालेश्वर विक्रम ने शिक्षकों-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावक सहित उपस्थित सैकड़ों को विभिन्न आसनो तथा प्राणायाम का क्रियात्मक प्रदर्शन व प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. वी.के. राय ने कहा कि योग मन तथा तन का समुच्चय है, जो शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही जीवन के मूल आदर्शों का साक्षात कराता है। कहा कि देश आजादीका अमृत महोत्सव मना रहा है और यह सुखद संयोग है कि हमारा महाविद्यालय स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। इन संदर्भों में संस्था में अमृत योग सप्ताह तथा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर प्रो. अवधेश राय, प्रो. अजय राय, रामधारी राम, सुरेश प्रजापति, डा. नरनारायण राय, संजय राय, शशांक राय, सत्येंद्र राय, समीर राय, सुरेंद्र प्रसाद, बांके राम, धर्मेंद्र आदि सहित महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी रितेश सिंह यादव, अनुप्रिया राय, अवंतिका सिंह, शालिनी राय, प्रीति मौर्या, विदेशी केवट, अनिल पाल, अजय यादव, राजू चौधरी, अनीस सोगरा और एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इसी क्रम मे लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज में यूनिट 28 यूपी गर्ल्स बटालियन, बीएचयू की एनसीसी कैडेट्स द्वारा विद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षिका प्रियंका दुबे ने छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को योग प्रशिक्षण दिया। इस अवसर प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा, एनसीसी प्रभारी कैप्टन रीता सिंह, शिक्षिका श्वेता, गार्गी, राजेश, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
जबकि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के उपलक्ष में योग-शिविर का आयोजन महाविद्यालय की रानी लक्ष्मीबाई प्रांगण में किया गया। 21 जून को प्रातः 6:30 बजे योग शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज ने करते हुए कहा कि योग केवल एक क्रिया मात्र नहीं है बल्कि हमारे शरीर को स्वास्थ और आनन्द,जीवन को शान्ति एवं सुखमय बनाने की एक विधा है।इस विधा में सभी को पारंगत करना ही इस शिविर का उद्देश्य है। योग शिविर में 28 यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी कैडेट्स, प्रज्ञा रेंजर, रासेयो छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।योग प्रशिक्षक लेफ्टिनेंट शशिकला ने कटिचक्रासन, वृक्षासन, ताड़ासन,गोमुखासन, धनुरासन, प्राणायाम, आदि का अभ्यास कराया और योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।योग शिविर में रेंजर प्रभारी डॉ. शिवकुमार, डॉ. सारिका सिंह, प्रो. उमाशंकर, डॉ. रामनाथ, डॉ. मनीष, डॉ. गजनफर, डॉ. राजेश, शिवम सिंह लिपिक सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित योगा कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की एवं संदेश के माध्यम से लोगों से अपील की कि वे लोग जरूर योगा करें ताकि मनुष्य का मन एवं स्वास्थ्य दोनों ठीक रहे। उन्होंने बढ़ती बीमारियों का सबसे सरल एवं बिना पैसा खर्च किए इलाज योगा के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग को अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में 21 जून को घोषित करना अपने आपमें एक महान कार्य है। हम सबको योगाभ्यास कर स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की आवश्यकता है।
न0पा0प0 के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने आमघाट (गांधी पार्क) में आयोजित योगा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम जो आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं इसके पीछे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच रही है और मई 2014 में सत्ता प्राप्त करने के उपरान्त अपने को जनसेवक के रूप में देश की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए 2015 में पहली बार ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में पूरे विश्व में मनाने के लिए घोषित किया जिसको आज सफलतम 8 वर्ष के रूप में हम मना रहे हैं। तमाम प्रकार की बीमारी सुगर, बी0पी0, हार्ट, कैंसर के सम्बन्ध में अपने विचार साझा करते हुए अग्रवाल ने बताया कि हम सब यदि रोजाना योगा करते रहेंगे तो निश्चित रूप से बीमारी हमसे दूर भागेगी एवं परिवार पर अनावश्यक रूप से बढ़ते आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका परिषद द्वारा गांधी पार्क में हो रहे सुन्दरीकरण पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम पतंजलि समूह एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक बृजेन्द्र कुशवाहा ने योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर योग गुरु विजय कुमार श्रीवास्तव, राजन जी, संतोष प्रधान, दिनेश यादव के अलावा भाजपा के काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, क्षेत्रीय सभासद सोमेश मोहन राय, अर्जुन सेठ, अमित सिंह, न0पा0प0 के अवर अभियन्ता विवेक बिन्द, अजय कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
जंगीपुर स्थित आजाद नगर जंगीपुर एकल विद्यालय पर योग दिवस का कार्यक्रम किया गया ,कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव व अर्चना राय द्वारा दीप प्रज्वलन व उमा भारती,हंस वाहिनी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया,योगासन में ताड़ासन, वृक्षासन, अनुलोम विलोम, कपालभाति आदि जैसे योग और आसन करवाया गया, जिस में उपस्थित अपने भाग जंगीपुर आजाद नगर ग्राम स्वराज योजना प्रमुख सुमन वर्मा, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख कुमारी पिंकी और आचार्य जंगीपुर संच के संघ प्रमुख कंचन, आशा देवी, ग्राम समिति गांव के भविष्य के बहुत से बच्चे उपस्थित रहे,
अंचल अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हम सब प्रतिदिन योग और आसन करेंगे तो हम सब स्वस्थ रहेंगे और हमें हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा, उन्होंने बताया कि योग करने से हमारे जीवन में बहुत सारे फायदे हैं। हम सब अगर निरोग रहेंगे तो कोई भी समाज का काम कौन को नया दिशा और ऊर्जा दिया जा सकता है ग्राम समिति के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई बच्चे उपस्थित रहे योगासन कराने में दारा सिंह कश्यप का प्रमुख योगदान रहा। गाजीपुर जिले के सादात उत्तरी मंडल में शिशुआपार शक्तिकेन्द्र पर कार्यक्रम में ग्राम पंचायत एवं शक्तिकेन्द्र पर आयोजित योग दिवस पर बृजेन्द्र राय पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि योग कला हमारे प्राचीन संस्कृति की देन है, हमारे पूर्वज योगा किया करते थे। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर कुंदन सिंह मंडल महामंत्री, प्रदीप गोड शक्तिकेन्द्र प्रभारी, सुशील राय शक्तिकेन्द्र संयोजक, अरुण राय बूथ अध्यक्ष, शैलेंद्र शर्मा, प्रदीप राय, केशव प्रजापति, डब्बू राय, बुच्चुन गुप्ता एवं आदि उपस्थित रहे।