नंदघर परियोजना के अंतर्गत, मनाया गया योग दिवस

प्रखर खानपुर गाजीपुर। नंदघर परियोजना वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल के तहत पीपल टु पीपल इंडिया को सौंपा गया हैं।मंगलवार को हरहूआ ब्लॉक के ग्राम भवानीपुर मे नंदघर पर विश्व योगा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम जिला समन्वयक भानु और प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।जिसमे दनियालपुर मे नंदघर के सभी बच्चो,महिला ग्रुप के सदस्य,स्टेकहोल्डर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायका और कम्यूनिटी के लोगो के द्वारा भाग लिया गया।इसमें सभी लोगो को बताया गया की 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाया जाता है,इसमे बच्चो को विभिन्न प्रकार के योगा के बारे में बताया कि योगा करने से हमारी मासपेशिया मजबूत होती है,हम दिमागी और शारीरिक दोनो प्रकार से तंदुरुस्त रहते है। और योगा करने से हमारी इंद्रियां गतिशील रहती है जिससे हमें आलस नही आता है।बच्चो ने इस प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार की ऐक्टिवी की जैसे जागरूकता कार्यक्रम,एवं जागरूकता रैली गया इस कार्यक्रम में क्लस्टर कोडिनेटर ममता चौधरी,चंदा देवी,सुशीला देवी,सावित्री इत्यादि लोग मौजुद रहे।वही कार्यक्रम का संचालन और देखरेख का कार्यभार हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया को सौंपा गया।