महाराष्ट्र घमासान के बीच राउत का बेतुका बयान जो 40 वहां है वह जिंदा लाश की तरह!


प्रखर एजेंसी। शिवसेना के नेता संजय राउत ने बागी विधायकों पर हमला बोला है। एक कार्यक्रम संजय राउत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि गुवाहाटी में जो हैं वे जिंदा लाश हैं। गुवाहाटी से सीधे 40 विधायकों का शव मुंबई आएगा, जिसे पोस्टमार्टम के लिए विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ उनके शरीर वापस आएंगे, उनकी आत्मा वहीं मर चुकी होगी। जब ये 40 लोग यहां से बाहर निकलेंगे, तो उनका दिल जिंदा नहीं होगा। उन्हें पता है कि यहां जो आग लगी है उसका क्या अंजाम हो सकता है। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामा जारी है। शिवसेना के एक और नेता उदय सामंत गुवाहाटी पहुंच गए हैं। कहा जा रहा कि वह शिंदे गुट में शामिल होने गुवाहाटी गए हैं। एएनआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुबातिक मंत्री सामंत गुवाहाटी में शिंदे गुट में शामिल होंगे। बता दें कि शिंदे, पार्टी के 38 विधायकों और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ 22 जून से गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में रुके हुए हैं। मुंबई बागी विधायकों के दफ्तर और घर पर हुए हमले के बाद, एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने Y प्लस सुरक्षा दी है। अब इन्हें CRPF की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। इन विधायकों के घरों पर भी CRPF तैनात कर दी गई है। महाराष्ट्र में हर दिन बदलते राजनीतिक हालात के बीच पार्टियों के बैठकों का दौर जारी है। असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के साथ आज दोपहर 12 बजे एकनाथ शिंदे ने फिर से बैठक की है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बागियों द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है। बीते दिन भी एक ऐसी ही बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद 15 से 16 विधायक अभी भी हमारे संपर्क में हैं। आदित्य ठाकरे ने रविवार को मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि मुझे यहां भाषणदेने की भी जरूरत नहीं है। जो भी संदेश मुझे देना है वो पहले ही आ चुका है।