निकाह में दोबारा रसगुल्ला मांगने पर जमकर चले लाठी-डंडे दूल्हे के भतीजे की मौत


प्रखर एजेन्सी। आगरा के कस्बा विनायक भवन मैरिज होम में बुधवार की देर रात निकाह के दौरा रसगुल्ला को लेकर बवाल हो गया। जिसमें दूल्हे के भतीजे की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि रसगुल्ला प्लेट में डालते वक्त गिर गया था, दोबारा मांगने पर बवाल होगे हो गया। जिसके बाद बारातीयों व घरातियों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले कुर्सिया और टेबल भी फेंके गए। वहीं पुलिस ने दुल्हन पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि मोहल्ला से खान एत्मादपुर निवासी उस्मान कुरैशी की दो बेटियों जेनब फातिमा और शाजिया फातिमा का निकाह खंदौली के मोहल्ला व्यापारी निवासी बाकर कुरैशी के बेटे जावेद और राशिद से तय हुआ था। बुधवार की रात बारात आई विनायक भवन मैरिज होम में निकाह का कार्यक्रम हो रहा था। निकाह की रस्म से पहले बाराती दावत खा रहे थे। रात में करीब 12:00 बजे के आसपास बराती शाहरुख में रसगुल्ला मांगा टेबल पर खाना परोस रहे युवक ने चमचे से रसगुल्ला दिया लेकिन वह प्लेट में जाने के बजाय जमीन पर जा गिरा। शाहरुख ने दूसरा रसगुल्ला मांगा और सही से काम करने के लिए कुछ कहा। आरोप है कि नाराज युवक ने शाहरुख के सर पर चमचा जोर से दे मारा, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया। ज्यादा भी बात बढ़ने पर बड़े बुजुर्ग सभी लोग आए और मामले को शांत कराये। इसके बाद बराती जाने लगे 25 से 30 लोग ही रुके हुए थे। आरोप है कि करीब 1:00 बजे घरातियों ने बारातियों को घेर लिया रसगुल्ला खाने के बारे में पूछ पूछ कर उनकी पिटाई करने लगे। वही दूल्हे को कमरे में बंद कर दिया गया। दूसरी ओर से भी लोग जुट गए पहले एक दूसरे पर प्लेट फेंकी गई इसके बाद लाठी डंडे से मारपीट होने लगी। साथ ही चाकूबाजी भी शुरू हो गई। इसमें सनी पुत्र खलील व शाहरुख सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनि की मौत हो गई।