काफी चैलेंज कप नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज

0
141

प्रखर वाराणसी। जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी के द्वारा वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट वाराणसी जोन विश्वनाथ प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ। बता दें कि प्रतियोगिता में ताइक्वांडो से जुड़े 1 दर्जन से अधिक राज्यों के बच्चे शिरकत किए हैं और आने वाले 3 दिनों तक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। प्रतियोगिता 18 दिसंबर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सीआरपीएफ जम्मू, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, समेत 12 राज्यों के अलावा नेपाल देश से भी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, काशी इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स ऑफिसर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजय विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ता नासिर अली, मनजीत, डॉक्टर बी के मिश्रा, डॉक्टर राय व अन्य दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बता दें कि उक्त ताइक्वांडो प्रतियोगिता जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में बनारस स्कूल ऑफ ताइक्वांडो द्वारा कराई जा रही है।