राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप, चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, सरकार छिपा रही सच्चाई

0
123

प्रखर एजेन्सी। राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. जबकि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम कर रही है. राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस की.जयपुर. भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर गुरुवार को जयपुर में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि चाइना युद्ध की तैयारी कर रहा है. जबकि देश की मोदी सरकार इसे छिपाने में लग रही है. राहुल गांधी ने कहा मैं दो तीन साल से चाइना सीमा का मुद्दा उठा रहा हूं. चाइना ने दो हजार किमी तक हमारी सीमा में कब्जा कर लिया है. सरकार ये सबकुछ छिपा रही है, लेकिन यह छिपने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार सुनना नहीं चाहती है. सीमा पर आप उनके हथियारों के मूवमेंट को देख सकते हैं. चाइना युद्ध की तैयारी कर रहा है और हिंदुस्तान की सरकार सो रही है. राहुल गांधी ने कहा कि दिक्कत इस बात की है कि देश की सरकार इवेंट बेस काम करती है. आज यहां इवेंट कर दिया और कल वहां इवेंट कर दिया. यह सरकार रणनीति के मुताबिक काम नहीं करती है. उन्होंने विदेश मंत्री के बयानों के हवाले से कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की रणनीति बनानी चाहिए. उसको देखने की जरूरत है. इन मुद्दों पर सरकार के प्रतिनिधियों को समझ और गहरा करने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि चाइना के सैनिक भारत के सैनिकों को पीट रहे हैं. पहले 20 सैनिकों को शहीद कर दिया, लेकिन उस चीन को लेकर केंद्र सरकार क्या कर रही है? क्योंकि सीमाओं की जब बात होती है तो इवेंट से काम नहीं चलता उस समय ताकत से ही काम चलता है.