डीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड के खाते में 54 करोड़ का लेनदेन, आयकर विभाग ने दिया नोटिस

प्रखर लखनऊ/एजेन्सी। प्रदेश के शामली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक होमगार्ड को दिल्ली आयकर विभाग से नोटिस मिला हैं, जिसमें उसके पैन कार्ड से 54 करोड़ रुपये के बैंकिंग ट्रांजेक्शन (लेनदेन) के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस के अनुसार ये लेनदेन वर्ष 2018 से चल रहा था। जानकारी के मुताबिक पीड़ित होमगार्ड सोमपाल सिंह मलिक ने आयकर विभाग से संपर्क के अलावा शामली के डीएम रवींद्र सिंह से भी मदद की गुहार लगाई है। इस पर जिलाधिकारी ने मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) से बात की, जिसके बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के साथ हुए इस घटना के बाद पूरा परिवार परेशान है।बताया गया है कि सोमपाल सिंह मलिक शामली के कुडाना गांव के रहने वाले हैं। उन्हें 9 अप्रैल को आयकर विभाग दिल्ली से नोटिस मिला था। इसके बाद वह अधिकारियों को अपने सभी बैंक स्टेटमेंट दिखाने के लिए नई दिल्ली आयकर कार्यालय गए। जहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मेरा पैन नंबर उस खाते से जुड़ा हुआ है, जिससे करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है। बता दें कि इसी साल 21 मार्च को बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्रके गांव बराल में रहने वाले अंकुर कुमार को भी इसी तरह से दिल्ली आयककर विभाग का नोटिस मिला था। नोटिस में लिखा था कि उनके बैंक खाते से करीब 8 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। वहीं पीड़ित ने कहा कि वह मजदूरी है। कुछ समय पहले एक शख्स को नौकरी के लिए दस्तावेज दिए थे। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।