पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा मतदान 4 को नगर निगम में ईवीएम तथा पंचायतों में बैलेट पेपर से पड़ेंगे वोट

प्रखर डेस्क। मंगलवार को ही नगर निकाय चुनाव में प्रचार का आखिरी दिन भी है। शाम छह बजे से प्रचार थम गया। चार मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व यानी, दो मई शाम छह बजे से प्रचार बंद हो गया। इसी के साथ चुनावी शोर तो थम गया लेकिन प्रत्याशियों एवं दलों का संपर्क के माध्यम से जातीय समीकरणों को साधने पर जोर होगा। उधर, पहले चरण के 4 मई को होने वाले मतदान के जिलों के प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पर्यवेक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का परीक्षण किया गया। पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी। इसे लेकर भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक जिलों के अफसरों ने सोमवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। बतादे कि ‘नगर निगम में ईवीएम तथा पंचायतों में बैलेट पेपर से वोट पड़ेंगे। ईवीएम तैयार कर लिए गए हैं। सोमवार को हुई बारिश से प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। अभी आगे भी एक-दो दिनों तक बारिश की आशंका है। ऐसे में ईवीएम, बैलेट बॉक्स आदि की सुरक्षा की चिंता बन गई है। पर्यवेक्षक आलोक कुमार ने ईवीएम का निरीक्षण किया एवं इन्हें बारिश के मद्देनजर प्लास्टिक से कवर करने के निर्देश दिए। बारिश से बचाव के लिए अन्य इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।पहला चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।