गाजीपुर में कागज पर डेढ़ करोड़ से बनी सड़क में शासन की बड़ी कार्रवाई एक्सईएन व एई निलंबित

वाराणसी के कई बड़े अफसरों पर जांच को शिथिल करने को लेकर गिरेगी गाज

प्रखर गाजीपुर/लखनऊ। गाजीपुर में करोड़ों की सड़क कागज पर बनाने का मामला प्रकाश में आया था। बता दे कि पीडब्ल्यूडी के तमाम अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से करोड़ों की सड़क कागज पर बना दी गई और शासन द्वारा भेजे गए पैसा गोलमाल कर दिया गया। उसी मामले में शासन ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व एई को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा शासन के निर्देश पर निलंबित होने वालों में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पतंजलि जी श्रीवास्तव और सहायक अभियंता अनीकेत गुप्ता शामिल है। इसके अलावा शासन में दो अवर अभियंताओं शहनवाज अहमद और अमित यादव को निलंबित करने के लिए पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष को निर्देश भी दिया है। बता दें कि पूर्व में शाहनवाज अहमद और अमित यादव का नाम करोड़ों के घोटाले में मुख्य रूप से सामने आया था। जिसके बाद शासन ने जांच बैठा दी थी। इस प्रकरण में 31 मार्च को 1. 32 करोड़ का बजट जारी कर उसी दिन कागजों पर काम दिखाकर रोड का भुगतान करा लिया गया। पूर्वांचल में बिहार बॉर्डर तक स्थित दिलदारनगर – देवल संपर्क मार्ग पर यह मामला सामने आया। इसमें बिना काम कराए फर्म को दो बिलों के माध्यम से पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया था। वही शासन ने इस मामले में वाराणसी के मुख्य अभियंता और गाजीपुर के अभियंता अधीक्षण अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्णय लिया है। उन्हें शिथिल जांच के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष ने इसके खिलाफ भी कार्रवाई का प्रस्ताव मांगा है।