ग़ाज़ीपुर- हैंडपंप में उतर रहा था करेंट, राजमिस्त्री की मौत

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में सोमवार की सुबह हैंडपम्प में प्रवाहित हो रहे करेंट की जद में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी नेत राम का पुत्र गुलाब राम (45) गांव की बस्ती में काम कर रहा था। सुबह करीब 11 बजे सबमर्सिबल लगे हैण्डपम्प पर पानी पीने गया था की इसी दौरान हैंडपम्प में उतरे करेंट की जद में आ गया। आनन-फानन में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया। परिवार को लेग चीख-पुकार करने लगे। मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुटे रहे। मालूम हो कि गुलाब राजमिस्त्री का काम कर पत्नी सहित एक पुत्र और छह पुत्रियों का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि हैंडपंप पर काम करते समय गुलाब करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।