प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नोनहरा पुलिस के हाथ नाबालिक बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस आरीपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि दो बाइक पर तीन लोग आते दिखाए दिए। संदेह होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़कर जब पूछताछ किया तो दोनों बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने पूछताछ में तीनों की पहचान अनीश कुमार(16) निवासी बरही थाना मरदह, मंजीत कुमार(17) और इंद्रजीत कुमार(16) निवासी महमूदपुर थाना नोनहरा के रूप में हुई। पुलिस को तीनों अपचारियों ने बताया कि महंगे कपड़े और शौक पूरा करने के लिए हम लोग चोरी करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई हरिनारायण शुक्ला, रामकुमार ओझा, कांस्टेबल मनीष तिवारी, दिनेश सिंह अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, पंकज तिवारी, मनोज वर्मा शामिल थे।