प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात सरैला चट्टी के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से सौ शीशी देशी शराब बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार की रात करीब दस बजे सरैला के पास वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरैला चट्टी के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंचने पर वँहा खड़े दोनों व्यक्ति भागने लगे। इस पर पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास झोला से 100 शीशी देशी शराब बरामद किया गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अखनी थाना नुआव बिहार निवासी चंदीप कुमार और यहीं के दिगम्बर कुमार बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह यूपी से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे दामों में इसकी बिक्री करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल सत्रुंजय, कांस्टेबल अमरकांत शामिल थे।