प्रखर ब्यूरो जखनियां/ग़ाज़ीपुर। कल राम जन्मभूमि अयोध्या में दशकों से बहुप्रतीक्षित देश के असंख्य लोगों के मन की इच्छा की पूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर राम मंदिर हेतु शिलान्यास कर किया जायेगा, जिसको लेकर पूरे देश में हर्ष उल्लास का माहौल है। भारत के लोग अपने घरों में दीपकोत्सव मना कर भव्यता से कल के ऐतिहासिक दिन को स्वर्ण अक्षरों में लिखने के लिए बेताब हैं। भूमि पूजन को लेकर जखनिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है और लोगों से कार्यकर्ता आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने घर में दीपक जलाकर राम जन्मभूमि शिलान्यास के मंदिर निर्माण का स्वागत करें। उक्त अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हमारे ही देश के नहीं वरन पूरे विश्व के आराध्य देव के रूप में पूजे जाते हैं। भारत के हर हिंदू जनमानस के रग रग में प्रभु श्री राम बसते हैं। लोगों की आस्था और विश्वास का ही परिणाम है कि दशकों से बहुप्रतीक्षित मांग राम भक्तों की थी वह मांग कल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मंदिर निर्माण की नींव रखकर पूजन कर किया जायेगा। वर्मा ने कहा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए असंख्य लोगों ने आंदोलन किया, कई कारसेवकों ने व राम भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी कि उनके आराध्य देव श्री राम का मंदिर बने। उन लोगों के मेहनत और आस्था का ही परिणाम है कि आज राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह सभी भारतीयो के लिए गौरव की बात है। मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की जबसे स्थापना हुई, तब से इस दल का श्री राम मंदिर निर्माण प्रमुख मुद्दा और वादा था, जिसको आज भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की यही पहचान है कि जो कहती है वह करती है और लोगों के विश्वास पर खरा उतरती है। कल 5 अगस्त को हम सभी लोगों से विनम्र आग्रह करना चाहते हैं कि कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। आप अपने घरों में दीपक जलाकर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण का स्वागत करें।
इस मौके पर महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज, पीयूष सिंह, उमाशंकर राजभर, इंद्रदेव कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, दिनेश यादव, धीरेंद्र सिंह, अवधेश यति, चिंटू गुप्ता, अशोक गुप्ता, दीना खरवार, दिनेश गुप्ता, सत्यम चौबे, सूरज खरवार, पंकज सिन्हा, गोलू, राहुल चौरसिया, सुनील सिंह, सुदामा यादव सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।