प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने सोमवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया और संबंधित धाराओं में उनका चालान कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिशा-निर्देश के क्रम में सोमवार की रात करीब आठ बजे थाना प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर-मऊ सीमा पर हरदासपुर खुर्द गांव के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मऊ की तरफ से बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पास आने पर पुलिस ने उन्हें रोका। कागजात चेक करने पर संदेह हुआ तो चेचिस नंबर मिलाया, जो गलत था। खुदाबख्शपुर निवासी पिंटू राजभर और क्षेत्र के हनौता निवासी बेचन राजभर से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बाइक चोरी की होने की बात स्वीकार किया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया अभियुक्तों के पास से जो बाइक बरामद हुई है, वह वाराणसी के सारनाथ निवासी आलोक सिंह की है। 2019 के अप्रैल माह में स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर से एक शादी समारोह से चोरी हुई थी। चोर बाइक पर ट्रक का नंबर लगाकर चल रहे थे। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज तिवारी, कांस्टेबल आशुतोष पटेल, संदीप पांडेय, लालब्रत यादव शामिल थे।