प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के नसोपुर गांव के पास मंगलवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों सहित वाहन को कब्जे में लेकर थाना लाई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी अनवारूल हक का पुत्र मोहम्मद आरिफ (18) और मंसूर का पुत्र मोहम्मद खालिद (30) इलेक्ट्रिक मैकेनिक काम करते थे। दोनों गांव से कासिमाबाद बाइक से जा रहे थे। युसूफपुर-कासिमाबाद मार्ग पर जैसे ही नसोपुर गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक वाहन में फंस गई। गंभीर रूप से घायल होने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में बाइक फंस जाने से चालक बोलेरो मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। जानकारी होते मृतकों के परिवार के लोग थाना पहुंच गए। शव पर नजर पड़ते ही चीख-पुकार करने लगे। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि शवों के साथ ही बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है। परिवार वालों की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर चालक की तलाश शुरु की जाएगी।