प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शहर कोतवाली को पोस्ताघाट पर मंगलवार की दोपहर नहाते समय एक सफाई कर्मी गंगा में डूब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश शुरु करा दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर देवकली निवासी बिच्छू राम का पुत्र मन्नू राम (45) आउट सेर्सिंग सफाई कर्मी था। वह अपने परिवार के साथ नवाबगंज में अपने ससुराल में रहता था। आज दोपहर में पोस्ताघाट पर नहाने के लिए पहुंचा। लोगों की माने तो वह नहाने के लिए गंगा में कूदा। गहरे पानी और बहाव की वजह से बहने लगा। यह देख वहां मौजूद लोग जब तक उसे बचाने की कोशिश करते, तब तक गंगा में समा गया। दुघर्टना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी दिलीप सिंह के साथ ही युवक के परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन बिलखने लगे। सूचना पर रजागंज चौकी प्रभारी तरुण श्रीवास्तव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरु करा दी। देर शाम पौने छह बजे तक युवक का पता नहीं चल सका था।