प्रखर गाजीपुर। बरहपुर ग्रामवासियों ने दिनांक 5 अगस्त के शुभ अवसर पर भूमिपूजन के दिन अपने ग्रामसभा के ईशानेश्वर महादेव जी के मंदिर पर और रामलीला मंच पर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन पर खुशियां मनाई । भूमिपूजन के बाद मंदिर पर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया दीप प्रज्वलित कर के दीपावली के स्वरूप मनाया गया ग्रामवासियों ने कहा कि लगभग 500 वर्षो के बाद हमारे बीच प्रभु श्री राम का मंदिर बनने वाला है इस कार्य को मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया । देश के विद्वान साधु महात्मा भी इस कार्यक्रम में उपलब्ध रहें । बरहपुर ग्रामसभा में भंडारे का भी आयोजन किया गया था जो सकुशल सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सहयोगी समाजसेवी विजय सिंह ‘सब्लू’ , भावी जिला पंचायत प्रत्याशी प्रवीण सिंह , इंद्रपाल सिंह , शुभम गुप्ता, दीपक चौबे , इत्यादि लोग मौजूद रहें ।