प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शहीद दिवस के अवसर पर शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में 18 अगस्त 1942 को देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अष्ट शहीदो को मंगलवार को शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ शहीद स्मृति भवन पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान और अष्ट शहीद अमर रहे का नारा लगाया गया। शहीदो की याद में हवन-पूजन और शहीद झांकी का अनावरण हुआ। कोविड-19 के चलते इस वर्ष श्रद्धांजलि सभा नहीं हुई। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लोगों ने अमर शहीद डा. शिवपूजन राय एवं वंशनारायण राय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजली अर्पित करने वालो में शहीद पुत्र जितेन्द्रनाथ घोष, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील राम, कांग्रेस के प्रदेश सचिव रविकांत राय, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, लल्लन राय, अवध किशोर राय, विरेन्द्र राय, शशांक राय, अनुज कुमार राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य फेंकू सिंह यादव गांधी आदि प्रमुख शामिल रहे। अंत में आयोजन समिति के संयोजक आनन्द राय ने आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया।