ग़ाज़ीपुर- अष्ट शहीदों की पावन स्मृति में डालिम्स में पौधारोपण

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर मुहम्मदाबाद के 18 अगस्त 1942 के अष्ट शहीदों की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पधारे गाजीपुर जनपद के प्रमुख समाजसेवी ब्रजभूषण दूबे का डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रबन्धक कुमार श्री हर्ष के द्वारा स्वागत किया गया।उन्होंने ब्रजभूषण दूबे को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। कुमार श्री हर्ष एवं ब्रजभूषण दूबे के द्वारा विद्यालय परिसर में अष्ट शहीदों की पावन स्मृति में पौधारोपण किया गया। अपने संबोधन में ब्रजभूषण दूबे ने कहा की देश की आजादी के लिए मुहम्मदाबाद में 18 अगस्त 1942 को हंसते हंसते अपने सीने पर गोलियां लगने के बावजूद तहसील भवन पर तीरंगा फहराने वाले उन महान बीर सपूतों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम सराहनीय ही नहीं सभी के लिए अनुकरणीय भी है। ब्रजभूषण दूबे ने प्रबन्धक हर्ष राय को इसके लिए साधूवाद दिया और कहा की बढते प्रदूषण को दूर करने के लिए यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की हर वर्ष नियम से कुछ न कुछ पौधारोपण करें और उनकी देखभाल कर के उन्हें बृक्ष के रूप में तैयार होने में सहयोग करें। बढती आबादी, बेतहाशा कटते पेंड और जंगल से वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा बढ रही है। हमें अपने लिए और आने वाली पीढियों के लिए प्रत्येक वर्ष पौधारोपण करना चाहिए। हिन्दू धर्म में एक बृक्ष को दस पुत्र समाना कहा गया है। हर धर्म में पेंड पौधों को महत्वपूर्ण बताया गया है। कुछ पेंड छायादार के साथ साथ चौबीस घंटे आक्सीजन उत्पन्न करते है। वहीं अन्य पौधे भी वायुमंडल से कार्बनडाई आक्साइड को ग्रहण कर उसके बदले में वायुमंडल के आक्सीजन को शुद्ध करने के साथ साथ उसकी मात्रा बढाने में सहयोग प्रदान करते है।
इस अवसर पर मिंकू राय, प्रिंस राय, दिवाकर पाण्डेय, अमित कुमार, विनोद शर्मा, मुकेश राय समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।