प्रखर डेस्क। बिहार राजनीति के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह उर्फ रघुवंश बाबू का दिल्ली के एम्स में रविवार को निधन हो गया। बता दे कि रघुवंश बाबू 4 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत की परेशानी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में भर्ती कराया गया था। रघुवंश बाबू बिहार राजनीति के बड़े नेता लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी थे। साथ ही उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ही लालू प्रसाद यादव की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद बिहार राजनीति में भूचाल सा आ गया। कद्दावर नेता रघुवंश बाबू के निधन के बाद बिहार की राजनीति में एक सूर्य का अस्त होना माना जा रहा है। बता दें कि रघुवंश बाबू एक बड़े कद्दावर नेता के रूप में बिहार में जाने जाते थे, बिहार की राजनीति में उनकी पूरी पकड़ थी।