ग़ाज़ीपुर- भाजपाइयों ने सेवा सप्ताह में चलाया स्वच्छता अभियान

0
971

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर सेवा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में टोली बनाकर नगर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, माल्यार्पण, प्रमुख चौराहों, गोलाम्बरों को धोकर साफ करते हुए सडकों गलियों मे झाडू़ लगा कर साफ-सफाई किया गया। जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह के नेतृत्व में गोराबाजार डिग्री कालेज चौराहा पर स्वच्छता करते हुए जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा की धुलाई, पोछाई कर माल्यार्पण किया गया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, योगेश सिंह, समरेन्द्र सिंह एवं अमरनाथ दुबे के नेतृत्व मे विशेश्वरगंज एवं मिश्रबाजार में साफ-सफाई एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कलेक्टर घाट, झून्नू लाल चौराहा पर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने झाडू लगाया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह एवं अजय राय दारा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर, क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष अभिवन सिंह, योगेश सिंह, सोमेश राय के नेतृत्व में चंदननगर, चंद्रशेखर और विशेश्वरगंज में, सैनिक चौराहा प्रकाशनगर पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, सभासद कमलेश बिंद के नेतृत्व में, विनोद अग्रवाल गोलाघाट, बैकुंठ धाम पप्पू सिंह एवं श्याम चौधरी, अच्छे लाल गुप्ता फाक्सगंज में, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने विकास भवन चौराहा पीरनगर पर, सभासद संजय कुमार एवं लवजी जायसवाल के साथ स्वच्छता किया। इसके अलावा विवेकानंद कालोनी में प्रवीण सिंह, सिंचाई विभाग चौराहा पर रामनरेश कुशवाहा, सरजू पांडेय पार्क एवं कचहरी पर अखिलेश सिंह, महुआबाग चौराहा पर गिरजाशंकर पांडेय, गोइजीतर शिवप्रसाद गुप्ता, सकलेनाबाद राघवेन्द्र सिंह, मुस्तफाबाद नन्दू कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, नबाब साहब फाटक रासबिहारी राय, उर्दू बाजार चुंगी नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, आमघाट पार्क सोमेश्वर नाथ राय, परसपुरा जयसूर्य भट्ट सहित पूरे नगर में वरिष्ठ नेताओं-पदाधिकारियों के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने कहा कि सेवा के प्रति समर्पित प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे नगर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति अपने निष्ठा भाव को दोहराया है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि स्वच्छता को अपना कर्म वाक्य बनाकर इसे जनांदोलन का रुप प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रम में स्वच्छता महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से हम संक्रमण से सबंधित बहुत सी बीमारियों को दूर कर सकते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि हर कोइ चाहता है की हमारा घर-आंगन साफ और सुंदर हो, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन अवसर पर स्वच्छता का यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणापूर्ण है।
इस मौके पर सुरेश बिंद, शैलेश राम, अजीत सिंह, रविन्द्र राय, विजय कुमार राय मुन्ना, आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता, विरेन्द्र चौहान, अजय कुशवाहा, अशोक मौर्य, सुनील यादव, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।