प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास सोमवार की सुबह ट्रक की जद में आने से छात्रा की मौत हो गई। दु्र्घटना के बाद पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रजईपुर गांव निवासी गुल्लू यादव की पुत्री खुशबू यादव (18) एसएस पब्लिक स्कूल जंगीपुर में कक्षा दस की छात्रा थी। वह सुबह साइिकल से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान करीब साढ़े नौ बजे यादव मोड़ के पास ट्रक ने साइिकल में टक्कर मार दिया। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने ट्रक को रोक लिया और दुर्घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही छात्रा के परिजनों को दी। कुछ ही देर में पुलिस के साथ ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में छात्रा को जिला अस्पताल लाए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। मृतका खुशबू तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। पिता गुल्लू यादव होमगार्ड है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक सहित चालक हिरासत में है। तहरीर मिली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।