प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपर। मोहल्ला रिवर बैंक कॉलोनी सदर गाजीपुर में बिजली विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर सभी सरकारी आवासों पर बिजली मीटर लगाया गया। इस अभियान में अभी तक आज और कल मिलाकर लगभग 40 मीटर पुराने कनेक्शन पर लगाए गए और आगे भी चेकिंग अभियान चलाकर सरकारी भवनों में मीटर लगाने की कार्यवाही व राजस्व वसूली तेजी से की जाएगी। शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से आदेश प्राप्त हुवा है कि हर विभाग के सरकारी भवनों, आवासों में मीटर लगा कर तत्काल प्रेषित करे, जिस पे कार्य तेजी से हो रहा है। आगे उन्होंने यह भी आम जनता से अपील किया की आम उपभोक्ता अपना अपना बिजली का बकाया बिल तत्काल जमा कर दे एवम जिसके यहां मीटर नही लगा है, वे लोग तत्काल मीटर लगवा ले। यदि बिल में कोई समस्या है तो अपने नजदीकी उपखण्डों पर जाकर बिल सही करा लें। नही तो अन्यथा की स्थिति में विशेष अभियान चलाकर पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जांच टीम में मुख्य रूप से आवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित कुमार, अश्वनी सिंह, अजय विश्वकर्मा, जयप्रकाश कुशवाहा, ज्योतिकांत सिंह, बब्बन सिंह, तेजस्व, विनय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।