प्रखर चोलापुर वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने प्रधानपति समेत चार लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुराचार किए जाने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार चोलापुर क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी विवाहिता ने अपने गांव के ही प्रधानपति समेत चार लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर सामूहिक दुराचार किए जाने तथा विरोध करने पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए चोलापुर थाने पर तहरीर दिया। मंगलवार देर रात पुलिस आईपीसी की धारा 376 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।