प्रखर वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा प्र0नि0 लालपुर-पाण्डेयपुर वेद प्रकाश राय को उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्य न करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा विभागीय जाँच हेतु आदेशित किया गया। प्र0नि0 भेलूपुर अजय कुमार श्रोतिया, व0उ0नि0 थाना शिवपुर नागेश कुमार सिंह को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाईन स्थानान्तरित कर दिया है।