प्रखर गाजीपुर। स्नातक युवाओं सहित शिक्षकों का जोरदार समथर्न मिलने पर स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डा. सूबेदार सिंह गदगद है। मुस्तफाबाद चिरईगांव में युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं पक्ष में मतदान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि वर्तमान राजनिति में साफ सुथरा छवी वाले नेताओं की जरुरत है। हमसभी को उम्मीद है कि स्नातक युवाओं व मानदेय पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के हित के लिए आवाज उठाएंगे। इस दौरान डा. सूबेदार सिंह ने कहा कि मेरी लड़ाई पुराने पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों का वेतनमान तय करने, शिक्षामित्रों को शिक्षक के रुप में समायोजन करने व बीएड धारकों को शिक्षक का पद सुनिश्चित कराने की घोषणा करता हूं। इनकी बहाली कराना हीं हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।