प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पुलिस कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 51 गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने में सफलता पाई है। बरामद विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों की कीमत करीब सात लाख है। बरामद मोबाइलों में 11 विवो, 7 सैमसंग, 5 ओपो, 12 एमआई, 14 रियल मी, 1 लेनोवो और एक लावा मोबाइल शामिल है। इस सफलता के लिए एसपी ने सर्विलांस सेल टीम की हौसला अफजाई के लिए टीम को 10 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया। ऊधर सूचना पर आवेदक पुलिस कार्यलाय में पहुंचे थे। एसपी ने करीब पांच आवेदकों को अपने हाथ से मोबाइल प्रदान किया, जबकि अन्य कुल 51 आवेदकों को सर्विलांस सेल टीम के सदस्यों ने मोबाइल उपलब्ध कराया। इस दौरान खोया मोबाइल पाने वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका मोबाइल उनके पास वापस आ गया है। इस दौरान मोबाइल प्राप्त करने वालो ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।