ग़ाज़ीपुर- पशु मित्रों के साथ अन्याय और उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दास्त- डा. शरद कुमार वर्मा

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पैरावेटनरी संघ की बैठक गुरुवार को सदर पशु चिकित्सालय पर हुई। इसमें पशु मित्रों के साथ हो रहे अन्याय, उत्पीड़न एवं अधिकार पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर डा. शरद कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी हाल में पशु मित्रों के साथ अन्याय और उत्पीड़न को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि अपने हक-अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कहा कि हम पशु मित्र सुदूर गांव में पशुपालकों के दरवाजे जाकर कृतिम गर्भधान, प्राथमिक उपचार, टैगिंग एवं टीकाकरण का जोखिम भरा कार्य करते है, जबकि उन्हें किसी भी प्रकार का मानदेय, बीमा की सुविधा नही है। जो आंशिक अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है, उससे परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पशु वर्क के किए गए कार्यों का लम्बित भुगतान 15 दिन के अंदर नहीं किया गया तो हम धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस बैठक में सादात ब्लाक अध्यक्ष अविनाश राय, भांवरकोल अध्यक्ष राजेश यादव आदि में भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक के दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई। अंत में छह सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिव कुमार वैश्य, पशुधन विकास अधिकारी नफीस अहमद सहित संघ के रेवतीपुर ब्लाक अध्यक्ष रणजीत यादव, कासिमाबाद विनोद कुमार गौतम, भदौरा हरीश चंद्र कुशवाहा, देवकली सूर्यभान कुमार, सैदपुर शिव चंद भारती, जमानिया दिनेश सिंह यादव, मनिहारी शियाराम, जखनियां रामचन्द्र, बाराचवर सत्याथी, मरदह प्रमोद यादव, करंडा विवेक राम आदि उपस्थित रहे।