ग़ाज़ीपुर- डीएम का एक्शन मोड देख अधिकारी आये हरकत में

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। रौजा क्षेत्र के कई इलाकों में जल-जमाव को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एक्शन मोड में आ गए है। डीएम का एक्शन मोड देख अधिकारी हरकत में आ गए। हरकत में आते ही अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में एक तरफ जहां पानी निकासी के लिए कई पम्प लगवा दिया गया। वहीं शनिवार को मौका मुआयना कर आरईएस विभाग के अधिकारियों ने नाला निर्माण का खाका तैयार किया। सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह के साथ आरईएस विभाग के अधिकारी शनिवार को रौजा ओवरब्रिज तिराहा पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौजूद नाला को देखा। इसके बाद रौजा रेलवे क्रासिंग से सरस्वती बिहार कालोनी स्थित पोखरा तक होने वाले आरसीसी नाला और ढक्कन तथा चंदन नगर कोलानी में जल-जमाव वाले स्थान पर सड़क और नाली निर्माण के लिए नापी कराई। इस दौरान अधिकारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अभिवन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से हुई बारिश से रौजा क्षेत्र के सरस्वती बिहार कालोनी, चंद्रशेखर कालोनी, टेढ़वा, रजदेपुर देहाती व बरहनिया सहित अन्य कई इलाकों में जल-जमाव हो गया था। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने दो बार ओवरब्रिज पर जाम लगाते हुए पानी निकासी कराए जाने की मांग किया था। शुक्रवार की सुबह सरस्वती बिहार और चंद्रशेखर नगर कालोनी के लोगों ने डीएम से मुलाकात कर समस्या से अवगत भी कराया था। समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शाम को अधिकारियों संग जल-जमाव वाले इलाकों का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान संबंधितों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाए। फिर क्या था, हरकत में आए अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए आधा दर्जन अधिक पम्प लगवा दिया। इसके साथ ही डीएम ने जल-जमाव की समस्या के समाधान के लिए सरस्वती बिहार कालोनी में स्थित पोखरा से लेकर ओवरब्रिज के सर्विस लेन तक किनारे से नाला का निर्माण कराते हुए उसे पुराने नाले से मिलाए जाने का निर्देश दिया था। इस पर आज संबंधित अधिकारियों ने नाला निर्माण का खाका तैयार करते हुए नापी कराया।