ग़ाज़ीपुर- महाविद्यालय की परीक्षा हुई आरंभ

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/गाजीपुर। स्थानीय शहीद स्मारक महाविद्यालय में आज सुबह हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र और उर्दू प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा आरंभ हो गई।
बताया जाता है कि स्थानीय शहीद स्मारक महाविद्यालय में परीक्षा भी बी.ए. प्रथम वर्ष की 7:30 बजे से आरंभ हुई। यहां पर सुबह 6:30 बजे से ही छात्र-छात्राओं की लंबी कतार महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर इकट्ठी हो गई। लगभग कुल मिलाकर छात्र छात्राओं समेत की भीड़ थी। इसका कारण यह था कि छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उनको लेकर आए थे। महाविद्यालय का मुख्य द्वार 7 बजे खोल दिया गया। मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच कर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार निगरानी कर रहे थे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या नकल करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।