गाजीपुर- नाले में वृद्ध का शव मिलने से फैली सनसनी

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के फखनपुरा गांव के दक्षिण भागड नाले के पानी में बुधवार को शेरपुर खुर्द निवासी किसान रामजी राय उर्फ निठाली (60वर्ष) का शव मिलने से गांव में शोक छा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औपचारिकता पूरी करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपराह्न रामजी राय खाना खाने के बाद साइकिल से घर से निकले और देर तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद रामजी का कुछ भी अता-पता नहीं चला। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के पूरब तथा फखनपुरा के दक्षिण भागड़ नाले के पास साइकिल पड़ी देखा और जब नजदीक गये तो रामजी राय का शव पानी में उतराया दीखा। धीरे धीरे भागड़ किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौत की सूचना पाकर चौकी प्रभारी मच्छटी ओमकार तिवारी तथा उपनिरीक्षक रविप्रकाश अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। उपनिरीक्षक रविप्रकाश ने बताया कि देखने से लग रहा है कि रामजी राय का पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए और डूबने के कारण उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच कराकर जो भी संभव होगा वैधानिक कदम आवश्यक उठाया जाएगा।