गाजीपुर- सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस भेज मांगा स्पष्टीकरण

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। भांवरकोल बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रशांत सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर केंद्रों की गतिविधियों की जांच की। आज दिन शनिवार को सीडीपीओ ने मलसा एवं मलिकपुरा गांवों में दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों की जांच की। मलसा में आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी अनुपस्थित पाई गई, जबकि मलिकपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही परंतु सहायिका नदारद मिली। अनुपस्थित पाए जाने से नाराज सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस भेजकर आंगनबाड़ी केंद्र पर अनुपस्थित होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। वही मलिकपुरा में सहायिका के भी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर पोषाहार के वितरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीपीओ की इस दौरे से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा है। सीडीपीओ प्रशांत सिंह ने बताया स्पस्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को संस्तुति भेजा जाएगा। इसी क़म में उन्होंने अवथहीं गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में शिकायत की जांचकर खुद मौके पर लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण कराया।