ग़ाज़ीपुर- जेई की लापरवाही, शहर के आधे हिस्से की बिजली रही ध्वस्त

– रौजा उपकेंद्र के जेई राघवेंद्र बिना अधिकारियों को बताये गए घर, इधर रौजा क्षेत्र के जनता बिजली के लिए हुई परेशान

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शहर क्षेत्र के रौजा उपकेंद्र की 33 केवी का केविल आज दिन रविवार की भोर में 3 बजे जमानिया मोड़ के पास जल गया, जिससे शहर के आधे हिस्से की बिजली गुल्ल हो गयी। उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि 33 केवी रौजा की लाइट 3 बजे भोर में फाल्ट हो गयी थी, जिसमे हम अकेले अपने लाइनमैनों को लेकर पेट्रोलिंग किये, तब जाकर 5 बजे के आसपास जमानिया तिराहे के पास केबिल बॉक्स जला हुवा मिला। जिसको मौके पर मैं अपने साथियों संग नया केबिल बॉक्स लगाने का कार्य चालू कर दिया। उन्होंने बताया कि इधर जेई बिना हमसे बताये कल का ही वाराणसी अपने आवास चले गए, जिसमे हमे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन रौजा उपकेंद्र का जेई बिना बताए घर चले जाते हैं एव कभी भी समय से उपकेंद्र पर उपस्थित नही रहते हैं, जिसमे क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं में जेई के प्रति काफी आक्रोश आये दिन देखने को मिलता हैं। आगे उन्होंने यह भी बताया कि केबिल बॉक्स बदलने की प्रकिया चालू हो गयी है। एसडीओ शिवम राय व उनके टीम के अथक प्रयास से जल्द ही सुबह 9:30 बजे तक सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी गई।