ग़ाज़ीपुर- बीत रहा माहे रमज़ान, ईद की तैयारियों में बाज़ार हो रहे गुलज़ार

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/ग़ाज़ीपुर। रमज़ान का महीना अपने आख़री असरे की तरफ है और मुक़द्दस माह में इबादत के इस महीने में अपने रब को राज़ी करने के लिये बड़ा इनाम का वादा किया गया है। जैसे-जैसे माहे रमज़ान बीत रहा है वैसे-वैसे लोगों के बीच ईद की तैयारियां भी बाज़ार में ज़ोरों पर है। बाज़ार में लोग अपने घर वालों के लिये खरीददारी में तेज़ी ला दिया है। सेवईयां, कपड़े और जूते चप्पल की दुकानों पर लोगों की भीड़ प्रमुखता से देखी गईं। जो लोग घर से बाहर कारोबार और नौकरी पेशा की गरज़ से दूर प्रदेशों में रहते हैं, उनका भी अपने घरों की तरफ परिवार के बीच आना प्रारम्भ हो गया है। कोरोना काल में दो वर्षों से ईदगाह में नमाज़ से रोक थी। परन्तु इस वर्ष सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार नमाज़ के लिये पेश इमाम ने पालन करने का निर्देश दिया है। अब सभी को चाँद के दिखने का इंतज़ार है। जिसके बाद ईद की नमाज़ अदा की जायेगी।