ग़ाज़ीपुर- श्रमिक संगठनों ने निकाला बाइक जुलूस

– जिला श्रमिक समन्वय समिति के बैनर तले सभा कर आवाज की गई बुलन्द

प्रखर ब्यूरो गाज़ीपुर। विश्व मजदूर दिवस पर जनपद में केंद्रीय, राज्य कर्मियों, शिक्षक संगठनो निजी क्षेत्र के दर्जनों श्रमिक संगठनों यूपीएमएसआरए किसान सभा, आंगनबाड़ी, राज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद महासंघो ने श्रमिक दिवस पर मोटर साइकिल जुलस निकाला। यह जुलुस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिंचाई चौराहा स्थित नलकूप मण्डल कार्यालय परिसर पहुंचा व जिला श्रमिक समन्वय समिति गाजीपुर के बैनर तले एक सभा का आयोजन कर शिकागो के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने कहा कि वर्तमान दौर कर्मचारी श्रमिक संगठनों के लिये अग्नि परीक्षा की घड़ी है, यदि इस बार एक जुट होकर अपने हितों के लिए संघर्ष नही किया गया तो संगठनों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। समन्वय समिति के महासचिव आर.एम. राय व मुहम्मद अफजल ने अपने सम्बोधन में 1 मई मजदूर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँग की। कार्यक्रम की सफलता में यूपीएमएसआरए की टीम ने महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय भूमिका अदा की।
आज के इस कार्यक्रम को ई. सुरेन्द्र प्रताप, बैजनाथ तिवारी, मनोज राय, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश यादव, प्रवीण कुशवाहा, प्रमोद मिश्रा, महेंद्र यादव, आशुतोष पाण्डेय, चन्दन राय, मयंक श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे व संचालन सचिव आशीष ने किया।