ग़ाज़ीपुर- भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में मृतक अर्जुन चौरसिया के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठाई


प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। स्थानीय जखनिया में आज दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के राज में चरम सीमा पर राजनीतिक हत्याओं पर दुख व्यक्त किया। वही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मारे गये मृतक अर्जुन चौरसिया की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उनके उनके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा गैर शासित भाजपा प्रदेशों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, हिंदू जनमानस के साथ प्रदेश सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही हैं। आए दिन केरल राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ अत्याचार, त्योहारों पर पत्थरबाजी, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न और बंगाल में हर पखवाड़े में प्रदेश के किसी न किसी कोने में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या यह दर्शा रही है कि कांग्रेस, ममता, केजरीवाल सहित जो विपक्षी दल हैं वह भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ते प्रभाव और लोकप्रियता को हजम नहीं कर पा रहे हैं और ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं। वर्तमान में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्या पश्चिम बंगाल में हुई है और सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए। श्री वर्मा ने कहा भारत लोकतांत्रिक देश है और यहाँ सबका अधिकार है, सबको अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है, पर विपक्षियों की राज्य सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस दौरान तेजिंदर बग्घा के साथ पंजाब पुलिस ने भी जो कृत्य किया उसकी भी निंदा की गई। प्रमोद वर्मा ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उनका संघर्ष एक दिन रंग लाएगा और द्वेष रखने वाले और तुष्टिकरण करने वाले राजनेताओं को उनके करनी का फल भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, प्रशांत सिंह, शिव शंकर चौहान, अवधेश यति, धीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश दुबे, दिनेश यादव, दयाशंकर सिंह, उमा शंकर राजभर व धर्मेंद्र चौरसिया सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।