ग़ाज़ीपुर- परिवहन विभाग के चालको की मनमानी से यात्री परेशान- रामविजय सिंह यादव

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। समाजवादी जनता पार्टी (चन्द्रशेखर) के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में एक बैठक कैम्प कार्यालय ग्राम चांड़ीपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश की परिवहन निगम की बसों का संचालन वाराणसी डिपो से चल कर गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर के तरफ जाती हैं या तो जो बसे गाजीपुर के तरफ से चल कर वाराणसी के तरफ आती है वे सभी बसे सैदपुर व नन्दगंज बाईपास रोड से बाजार के बाहर-बाहर चली जाती है, बाईपास से बजार कई किमी. दूर पड़ता है, जिससे महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा किसी न किसी दुघर्टना का भय बना रहता है। सजपा प्रदेश सचिव ने परिवहन निगम के उच्चधिकारियों से मांग की है कि उक्त बसों का संचालन सैदपुर व नन्दगंज बाजार के अंदर किया जाय, ताकि आम जन को सहुलियत मिल सके तथा निगम की आय भी बढ़ सके।
आज के इस बैठक में अन्य नेताओं में प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रामविजय सिंह यादव, प्रमोद सिंह, अजय उपाध्याय, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कमलेश यादव, विकास युवा मंच के नेता डां. विनोद यादव, समाजिक चिंतक चन्द्रदेव यादव, पूर्व प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव, पूर्व प्रधानाचार्य भरत यादव, प्रधानाचार्य नागेंद्र यादव, प्रधानाचार्य शिवाश्रय यादव, विरेन्द्र सिंह प्रधान, प्रदीप राय (मन्टू) प्रधान, भुनेश्वर यादव प्रधान आदि लोगों ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन आकाश यादव ने किया।