ग़ाज़ीपुर- बन्द हो अघोषित विद्दुत कटौती

प्रखर ब्यूरो बिरनो/गाजीपुर। भीषण गर्मी में अघोषित विद्दुत कटौती से खस्ताहाल क्षेत्र वासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिरनो अनिल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को प्रभारी जिलाधिकारी से मिले। अघोषित बिजली कटौती के संबंध में उन्हें पत्रक सौंपते हुए समस्या के समाधान की गुहार लगाई।
प्रभारी जिलाधिकारी को अनिल यादव ने अवगत कराया कि बिरनो क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली कटौती से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में दिन की कटौती के अलावा रात को भी की जा रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। आए दिन जर्जर तार जहां तहां टूट रहे हैं। वहीं पुराने के बिजली के उपकरण भी ठेंगा दिखा रहे हैं। इससे घंटों लोगों को बिजली आपूर्ति से वंचित होना पड़ रहा है। कोई दिन ऐसा खाली नहीं जा रहा है, जिस दिन लोगों को बिजली कटौती से परेशान न होना पड़े। जले ट्रांसफार्मरों के बदलने की कोई सीमा अवधि नही है, हफ्तों बाद भी नहीं बदला जा रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में मुसीबतें झेलनी पड़ रही है। तमाम स्थानों पर काफी नीचे तक लटके बिजली के तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि समय रहते विभाग ने बिजली कटौती बंद करने सहित अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया तो लोगों के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में सपा नेता चंद्रिका यादव, अभिनव सिंह, संतोष यादव, मोहन रावत, राजदीप रावत आदि शामिल थे।