ग़ाज़ीपुर- किसी भी स्थिति से निपटने को प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक चौबंद

प्रखर जखनियां/गाजीपुर। शासन के निर्देश पर प्रदेश भर ‌में शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिला। सेना में भर्ती होने वाले युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर अशांति फैलाने की कोशिश को नाकाम करने के लिए जगह जगह पुलिस की मुस्तैदी काबिले तारीफ रही। प्रशासनिक अधिकारी भी अपने मातहतों संग मौके पर बिगड़ने वाले हालात से निबटने के लिए सुबह से अलर्ट पर थे। ट्रेनों में आगजनी या तोड़फोड़ को रोकने के लिए मुकम्मल बंदोबस्त थे। जिससे किसी प्रकार की अशांति की स्थिति नहीं होने पाए। और उपद्रवियों को करारा जवाब दिया जा सके। दुल्लहपुर, जखनियां और सादात मुख्य रेलवे स्टेशनों, ट्रेनो, सरकारी बसों के ठहराव स्थल‌पर पुलिस का चक्रमण अभियान जारी रहा। स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित आलाधिकारी भी मौके का जायजा ले रहे थे। सादात‌ में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेंद्र यादव, रितेश गिरी, जयशंकर शर्मा, जयप्रकाश सिंह सहित फोर्स मौजूद रही। इसी तरह जखनियां रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की उपद्रवकारी गतिविधियों से निपटने के लिए सीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। दुल्लहपुर में थानाध्यक्ष शैलश मिश्र, सुरेंद्र दुबे, यज्ञमोहन, देवनारायण अपने मातहतों संग डटे रहे। विदित हो कि शुक्रवार का दिन होने के साथ जुमा की नमाज तथा सेना में भर्ती होने के लिए अग्नि वीर पदों पर भारत सरकार द्वारा निकाली गई युवा भर्ती प्रक्रिया के विरोध में जगह जगह होने वाले हिंसक प्रदर्शन तोड़ फोड़ के मद्देनजर व्यवस्था ज्यादा चाक चौबंद रही।