अब मुख्तार की पत्नी की कोरोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क


प्रखर मऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार की बाहुबली मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई जारी है। अब राज्य सरकार पूर्व विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी की पौने चार करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। मुऊ में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में जिलाधिकारी ने कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी की पौने चार करोड़ की जमीन कुर्क करने का आदेश दिया है। मऊ के थाना दक्षिण टोला में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने बताया कि आफ्शां अंसारी ने अवैध ढंग से अर्जित धन से गाजीपुर के मौजा शेखपुर परगना में आराजी संख्या 70 में रकबा 235 एयर जमीन खरीदी थी। उस जमीन को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जमीन की बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ 76 लाख रुपए है। गौरतलब है कि आफ्शां अंसारी के खिलाफ जनपद के कई थानों के अलावा मऊ के थाना सरायलखंसी व दक्षिण टोला में कई मुकदमें दर्ज हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि ऐसे सभी अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है जो अवैध कार्यों में लिप्त हैं और जिनके खिलफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं। साथ ही साथ जिन्होंने अवैध तरीके से अर्जित धन से बड़ी संख्या में चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की है।