ग़ाज़ीपुर- 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। थाना भांवरकोल द्वारा 2 तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 15 अदद भिन्न-भिन्न प्रकार के वाहन की चाभिया व एक प्लक रिन्च व एक पेचकस के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो व चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 23 जून 2022 को एसओ वागीश विक्रम सिंह मय हमराह उ.नि. ओमकार तिवारी, का. आकाश सिंह, का. राजेश भारतीया, का. अम्बुज मिश्रा के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि तभी जरिये मुखबिर की सूचना पर पुर्वाचल एक्सप्रेस-वे अन्डर पास जोगा मोड़ बहद ग्राम पारो के पास से अभियुक्त गण रविशंकर उर्फ सूरज पुत्र दिनेश राम उम्र निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर, कृष्णा कुमार पुत्र जीउत राम निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर व संदीप पुत्र मुराली निवासी रेडमार थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को समय करीब 1.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से 2 तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 15 अदद भिन्न-भिन्न प्रकार के मोटर साईकिल वाहन की चाभिया व एक अदद प्लक रिन्च व एक अदद पेचकस बरामद की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 114/22 धारा 401 भादवि बनाम रविशंकर उर्फ सूरज पुत्र दिनेश राम उम्र निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर, कृष्णा कुमार पुत्र जीउत राम निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर व संदीप पुत्र मुराली निवासी रेडमार थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर व मु.अ.सं. 115/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रविशंकर उर्फ सूरज पुत्र दिनेश राम उम्र निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर व मु.अ.सं.-116/22  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कृष्णा कुमार पुत्र जीउत राम निवासी रेडमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।  
अभियुक्तों के गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम में एसओ वागीश विक्रम सिंह थाना भांवरकोल, उ.नि. ओमकार तिवारी, का. आकाश सिंह, का. राजेश भारतीया व का अम्बुज मिश्रा शामिल रहे।