ग़ाज़ीपुर- विशेष सचिव ने कोविड-19 अस्पताल एवं राजकीय महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव अरविन्द कुमार पांडेय ने मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल एवं राजकीय महिला चिकित्सालय मुहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया। विशेष सचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कोविड-19 की तैयारियों एवं सैम्पलिंग की जानकारी लिया। पुराने अस्पताल में बीते सोमवार को हुई सैम्पलिंग के संबंध मे पूछा, जिसपर सीएचसी के अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि कल मुहम्मदाबाद में 63 लोगों की सैम्पलिंग लेकर जांच के लिए भेजा गया है। श्री पांडेय ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद का सहयोग लेकर सैम्पलिंग की संख्या बढ़ाई जाय। इसके अलावा उन्होंने पल्स आफ मीटर की जानकारी प्राप्त किया और कहा कि सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था और उसका प्रयोग अनिवार्य रुप से किया जाय। विशेष सचिव ने राजकीय महिला चिकत्सालय का भी निरीक्षण किया और वहां भी पल्स आफ मीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद अस्पताल में स्थापित टीबी यूनिट को देखा और उसके संबंध में जानकारी हासिल करते हुए हास्पीटल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. डी.पी. सिन्हा, सीएचसी के अधीक्षक डा. आशीष राय, डा. आकाश यादव आदि उपस्थित रहे।